Who will replace MS Dhoni as the Chennai Super Kings captain after the legendary cricketer does decide to hang his boots? CSK CEO Kasi Viswanathan may have indicated that Dhoni might play the IPL for another season but the question still looms large in every cricket fans’ mind.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही है। ऐसे में कप्तान धोनी के संन्यास के बाद टीम की कमान किसके हाथ में होनी चाहिए, यह एक बड़ा सवाल है। लेकिन इस सवाल का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जवाब दिया है। माइकल वॉन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपनी चाहिए।
#MSDhoni #IPL2021 #RavindraJadeja